Uttarakhand Election: प्रियंका गांधी ने उत्तराखंड चुनाव के लिये जारी किया कांग्रेस का घोषणा पत्र, जानिये खास बातें

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिये कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को देहरादून में पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

देहरादून में कांग्रेस का घोषणापत्र जारी करती प्रियंका गांधी व अन्य पार्टी नेता
देहरादून में कांग्रेस का घोषणापत्र जारी करती प्रियंका गांधी व अन्य पार्टी नेता


देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिये कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को देहरादून में पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस ने राज्य के लिये जारी घोषणा पत्र को “उत्तराखंडी स्वाभिमान” नाम दिया है। इस मौके पर प्रियंका गांधी ने एक वर्चुअल रैली को भी संबोधित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और राज्य के पूर्व सीएम हरीश रावत समेत पार्टी के कई अन्य नेता भी मौजूद रहे।

कांग्रेस पार्टी ने आज अपनी इस वर्चुअल रैली को  'उत्तराखंडी स्वाभिमान प्रतिज्ञा रैली' नाम दिया। घोषणा पत्र जारी करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि इसके जरिये हम उत्तराखंड के स्वाभिमान को बुलंद करने और जनता को मजबूत बनाने वाली सरकार देने की प्रतिज्ञा लेते है।

कांग्रेस ने कहा कि इसके जरिये पार्टी उत्तराखंड के स्वाभिमान को बुलंद करने और जनता को मजबूत बनाने वाली सरकार देने की प्रतिज्ञा लेती है।

प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड के लोगों के लिए रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा व आय की सुरक्षा की व्यवस्था व महंगाई से राहत दिलाने की प्रतिज्ञा लेती है।










संबंधित समाचार