उत्तराखंड की ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल, आधा दर्जन आईएएस अधिकारियों के तबादले

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड के नये मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत सत्ता संभालने के बाद से ही राज्य की ब्यूरोक्रेसी में भी बदलाव करने में जुटे हुए है। सरकार ने शुक्रवार को आधा दर्जन आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिये हैं। पढिये पूरी रिपोर्ट

ब्यूरोक्रेसी को साधने में जुटी तीरथ सरकार (फाइल फोटो)
ब्यूरोक्रेसी को साधने में जुटी तीरथ सरकार (फाइल फोटो)


देहरादून: उत्तराखंड के नये मुख्यमंत्री के रूप में राज्य की सत्ता संभालने के बाद से तीरथ सिंह रावत शासन-प्रशासन में फेरबदल करने में जुटे हुए है। शुक्रवार को टीएसआर सरकार ने राज्य के आधा दर्जन आईएएस अफसरों के तबादले कर दिये। आईएएस राधिका झा को सचिव, मुख्यमंत्री के पदभार से हटा दिया गया है। आईएएस सोनिका को अपर सचिव मुख्यमंत्री का पदभार सौंपा गया है। 

आईएएस नीरज खैरवाल से भी सचिव प्रभारी, मुख्यमंत्री का पदभार छीन लिया गया है। आईएएस सुरेंद्र नारायण पांडेय को सचिव प्रभारी, मुख्यमंत्री बनाया गया है।

पीसीएस मेहरबान सिंह से अपर सचिव सीएम का प्रभार हटा दिया गया है। इसी तरह सुरेश जोशी से भी अपर सचिव सीएम का प्रभार वापस ले लिया गया है। 










संबंधित समाचार