Uttarakhand News: देहरादून से इन शहरों के लिए सीधी विमान सेवा शुरू, जानिए शेड्यूल और किराया
उत्तराखण्ड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अयोध्या सहित चार शहरों के लिए फ्लाइट शुरू की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
देहरादून: देवभूमि उत्तराखण्ड से यूपी और पंजाब आने जाने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। अयोध्या और अमृतसर आने-जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए अच्छी खबर है। आज बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जौलीग्रांट से देहरादून-अयोध्या और देहरादून-अमृतसर और देहरादून- वाराणसी फ्लाइट का शुभारंभ किया।
यह भी पढ़ें: बनभूलपुरा में अतिक्रमण से मुक्त कराई जमीन को लेकर सीएम धामी ने की बड़ी घोषणा
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार फ्लाइट का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इन फ्लाइट के शुभारंभ होने से तीर्थ यात्रियों व अन्य लोगों को अयोध्या, अमृतसर और वाराणसी के लिए आसानी से आवाजाही में मदद मिलेगी।
यह भी पढ़ें |
Uttarakhand: रुद्रप्रयाग में मंदाकिनी नदी में फंसे दो युवक, एसडीआरएफ ने इस तरह बचाया
श्रीरामलला के दर्शन के लिए देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं, अयोध्या से देवभूमि के लिए हवाई सेवा शुरू होने से उत्तराखंड के श्रद्धालुओं को भी अब ये सुविधा मिलेगी। इसी प्रकार देवभूमि की यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्री भी इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे।गौरतलब है कि इन तीनों फ्लाइट को एलाइंस एयर द्वारा संचालित किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: UCC लागू करने की दिशा में बढ़ रहा उत्तराखंड, CM धामी ने कही ये बड़ी बात
देवभूमि से अयोध्या धाम के दर्शन हवाई सेवा से सिर्फ 1999 रुपये में होंगे। यह छूट 7006 रुपये फ्लाइट के टिकट पर 20 मार्च तक रहेगी। इसके अलावा पंतनगर, वाराणसी और अमृतसर के लिए भी उद्घाटन के दिन 1999 रुपये किराया रहेगा, जबकि नियमित उड़ान पर पूरा किराया लिया जाएगा
यह भी पढ़ें |
Char Dham Yatra 2024: चार धाम यात्रा को लेकर धामी सरकार एक्शन मोड पर, आला अधिकारियों को दिए ये निर्देश
सरकार के नागरिक उड्डयन विभाग ने बुधवार से शुरू होने जा रही उड़ानों का शेड्यूल और किराया तय कर लिया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अयोध्या धाम जाने वाली फ्लाइट का किराया 7006 रुपये में बड़ी छूट देते हुए 20 मार्च तक 1999 रुपये तय किया है।
इससे अयोध्या धाम और श्रीराम मंदिर के दर्शन करने वालों को समय के साथ प्रति टिकट पर 5,000 रुपये का आर्थिक लाभ मिलेगा, जबकि दून से अमृतसर, वाराणसी और पंतनगर की फ्लाइट का किराया उद्घाटन के दिन 6 और 7 मार्च को 1999 रुपये रहेगा। तिवारी ने बताया, अयोध्या के लिए प्रत्येक सप्ताह सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को फ्लाइट उड़ान भरेगी।
जानकारी के अनुसार अयोध्या के लिए प्रत्येक सप्ताह सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को फ्लाइट उड़ान भरेगी। देहरादून से अयोध्या तय शेड्यूल के दिन सुबह 9:40 बजे उड़ने वाली उड़ान 11:30 बजे अयोध्या पहुंचेगी, जबकि अयोध्या से तय शेड्यूल से अयोध्या से 12:15 बजे उड़ने वाली उड़ान 1:55 बजे देहरादून पहुंचेगी।