MS Dhoni के खिलाफ मानहानि केस दर्ज, पढ़िए पूरी खबर

डीएन ब्यूरो

दिल्ली उच्च न्यायालय ने अपनी रजिस्ट्री से बृहस्पतिवार को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को यह सूचित करने को कहा कि उनके दो पूर्व व्यावसायिक साझेदारों ने उनके खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मानहानि केस दर्ज
मानहानि केस दर्ज


नयी दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय ने अपनी रजिस्ट्री से बृहस्पतिवार को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को यह सूचित करने को कहा कि उनके दो पूर्व व्यावसायिक साझेदारों ने उनके खिलाफ मानहानि का मामला दायर किया है।

वादी एवं पूर्व व्यावसायिक साझेदारों मिहिर दिवाकर और उनकी पत्नी सौम्या दास ने धोनी, कई सोशल मीडिया मंच और मीडिया घरानों के खिलाफ स्थायी आदेश और क्षतिपूर्ति का अनुरोध करते हुए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है और उन्हें मानहानि करने वाले बयानों को प्रकाशित, प्रसारित करने से रोकने के निर्देश देने का आग्रह किया है।

यह भी पढ़ें: आस्ट्रेलिया के इस बल्लेबाज ने धोनी को लेकर कही ये बड़ी बात

यह याचिका न्यायमूर्ति प्रतिभा एम सिंह के समक्ष पेश की गई और उन्हें सूचित किया गया कि वादियों ने धोनी को याचिका के संबंध में जानकारी नहीं दी है।

इस पर न्यायमूर्ति ने रजिस्ट्री से क्रिकेटर धोनी को ईमेल के जरिए यह सूचित करने को कहा कि दो पूर्व व्यावसायिक साझेदारों ने उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया है।

अदालत ने मामले पर अगली सुनवाई के लिए 29 जनवरी की तारीख तय की।










संबंधित समाचार