दीप्ति, शेफ़ाली और रेणुका की वनडे रैंकिंग में सुधार, जानिये कौैन किस मुकाम पर पहुंचा

हालिया जारी महिला वनडे रैंकिंग में दीप्ति शर्मा और शेफ़ाली वर्मा को अच्छा प्रदर्शन करने का ईनाम मिला है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 July 2022, 7:11 PM IST
google-preferred

दुबई: हालिया जारी महिला वनडे रैंकिंग में दीप्ति शर्मा और शेफ़ाली वर्मा को अच्छा प्रदर्शन करने का ईनाम मिला है। शेफ़ाली ने 12 स्थान की छलांग लगाते हुए अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ 36वां रैंक प्राप्त किया है।

शेफ़ाली ने इस वनडे सीरीज़ में दो मैचों में 95.49 के स्ट्राइक रेट से 106 रन बनाए हैं, जिसमें दूसरे वनडे में 71 रन की नाबाद मैच जिताऊ पारी भी शामिल है। वह टी20 रैंकिंग में पहले से ही पांचवें स्थान पर हैं।

वहीं हरफ़नमौला दीप्ति को बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी दोनों रैंकिंग में फ़ायदा हुआ है। उन्होंने दो वनडे में पांच विकेट लिए हैं और गेंदबाज़ी में 16वें स्थान पर काबिज हैं, जबकि बल्लेबाज़ी में दोंनों मैचों में उपयोगी पारियां खेलने के बाद उनका रैंक 29वां है।

ऑलराउंडर की सूची में वह छठे स्थान पर हैं। सिर्फ़ चार वनडे खेलने वाली 26 साल की रेणुका सिंह ने दूसरे वनडे में 28 रन देकर 4 विकेट लिए थे और प्लेयर ऑफ़ द मैच बनी थीं। इस प्रदर्शन के बाद वह 38 स्थान ऊपर आकर 65वें नंबर पर हैं। (वार्ता) 

Published :