Bollywood Debut: टीवी की ‘संध्या बिदनी’ इस फिल्म के साथ करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू

टीवी अभिनेत्री दीपिका सिंह फिल्म ‘टीटू अंबानी’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। पढिये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 4 June 2022, 6:15 PM IST
google-preferred

मुंबई: टीवी अभिनेत्री दीपिका सिंह फिल्म 'टीटू अंबानी' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। लोकप्रिय टीवी सीरियल 'दीया और बाती हम' फेम दीपिका सिंह फिल्म ‘टीटू अंबानी’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।दीपिका अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म के लिए बहुत एक्साइटेड हैं।

फ़िल्म टीटू अंबानी में दीपिका, मौसमी के किरदार में नज़र आएंगी जो आज की लड़की हैं जिंदगी को अपनी शर्तों पर जीती हैं। मौसमी को ऐसा लगता है कि टीटू और वह एक-दूसरे के लिए ही बने हैं लेकिन मुश्किल तब पैदा होती है जब टीटू के फैसलों से उनके बीच प्यार के रिश्ते पर खतरा पैदा हो जाता है।

दीपिका सिंह ने कहा, “मौसमी का किरदार मेरे दिल के बहुत करीब हैं यह एक ऐसी लड़की हैं जिसने अपने लाइफ के कुछ रूल्स बनाए हैं और वह अपने सिद्धांतों के साथ समझौता नहीं कर सकती। यह एक स्लाइस ऑफ लाइफ फिल्म हैं मिडिल क्लास फैमिली की यह एक सिंपल सी प्रेम कहानी लाइफ के बड़े संदेश को बहुत ही एंटरटेनिंग तरीके से कहती हैं।”

फिल्म 'टीटू अंबानी' में दीपिका सिंह के साथ तुषार पांडे,रघुबीर यादव , सपना सैंड , वीरेंद्र सक्सेना, समता सागर, और बृजेंद्र काला नजर आएंगे।सबल प्रॉडक्शन्स के बैनर तले निर्मित फिल्म टीटू अंबानी निर्देशक रोहित गोयल, निर्माता महेंद्र विजयदान देथा और दिनेश कुमार हैं। फिल्म की शूटिंग उदयपुर के विभिन्न लोकेशन पर की गयी हैं । यह फिल्म 8 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं। (वार्ता)

Published : 
  • 4 June 2022, 6:15 PM IST

Advertisement
Advertisement