South Korea: जंगल में भीषण आग से पूरे देश में हाहाकार, अब तक 18 मौतें, जानिये ये भयावह घटना

दक्षिण कोरिया के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में घातक जंगल की आग के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है, जबकि 19 अन्य घायल हो गए हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 26 March 2025, 12:29 PM IST
google-preferred

सियोल: दक्षिण कोरिया के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में घातक जंगल की आग के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है, जबकि 19 अन्य घायल हो गए हैं।

बुधवार को एकत्र किये गये सरकारी आकड़ों में यह जानकारी सामने आयी है।

केंद्रीय आपदा और सुरक्षा प्रतिवाद मुख्यालय के अनुसार पिछले शुक्रवार से छह क्षेत्रों में विशेष रूप से ग्योंगसांग प्रांत में मध्यम और बड़ी जंगल की आग भड़की है, जिससे कम से कम 17,534 हेक्टेयर भूमि प्रभावित हुई है।

अग्निशामक दल तेज और शुष्क हवाओं के कारण तेजी से फैल रही आग को काबू करने के लिए संघर्ष कर रहे थे। 

घायलों में से छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घरों, कारखानों और सांस्कृतिक संपत्तियों जैसे प्रभावित भवनों और संरचनाओं की संख्या बढ़कर 209 हो गई, जबकि 26,000 से अधिक लोगों को निकाला जाना बाकी है।

देश की वन सेवा ने जंगल की आग के खतरे को लेकर अलर्ट को उच्चतम स्तर पर बढ़ा दिया है, जबकि हज़ारों अग्निशमन कर्मियों के साथ-साथ हेलीकॉप्टर और वाहनों को जंगल की आग से निपटने के लिए तैनात किया गया है। सेना ने भी आग से लड़ने में मदद के लिए सेवा सदस्यों और हेलीकॉप्टरों को तैनात किया है।

Published : 
  • 26 March 2025, 12:29 PM IST

Advertisement
Advertisement