Delhi Voilence: बद से बदतर हो रहे दिल्ली के हालात, मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हुई
नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) के नाम पर दिल्ली के हालात बद से बदतर हो रहे हैं। पिछले तीन दिनों से हो रहे इस हिंसा में रोज लोगों की मौत हो रही है। विरोध प्रदर्शन के नाम पर हो रहे इस हिंसा में अभी तक 22 लोगों की मौत हो गई है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
नई दिल्लीः नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) के नाम पर दिल्ली की सड़कों पर शुरू हुआ बवाल में अभी तक 20 लोगों की जान चली गई है। जिनमें दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल रतन लाल भी मौजूद हैं।
यह भी पढ़ेंः सीएए और एनआरसी को लेकर दिल्ली में हिंसा के बाद यूपी पुलिस हाई एलर्ट पर
यह भी पढ़ें |
Delhi Voilence: दिल्ली पुलिस ने पीएफआई के प्रेसिडेंट को किया गिरफ्तार
पुलिस ने इस बवाल के बीच जाफराबाद में जारी CAA विरोधी धरना स्थल को खाली करवा दिया है। दिल्ली में हुई हिंसा के मसले पर आधी रात को हाई कोर्ट में सुनवाई भी हुई। गुरु तेग बहादुर (GTB) अस्पताल के MD सुनील कुमार गौतम ने बताया की दिल्ली में मरने वालों की संख्या बढ़कर 20 हो गई है। अब भी कई लोगों की हालत गंभीर है जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
राजधानी में दो दिन से जारी हिंसा की घटनाओं के मद्देनजर केन्द्र सरकार ने मंगलवार को उच्च स्तरीय आपात बैठक बुलायी और स्थिति की गहन समीक्षा की तथा शांति बहाल करने के लिए कड़े कदम उठाने का फैसला किया। गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक बुलायी थी जिसमें दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शामिल हुए।
यह भी पढ़ेंः दिल्ली में हिंसक प्रदर्शनों के मद्देनजर केजरीवाल ने लोगों से की शांति की अपील
यह भी पढ़ें |
दिल्ली हिंसा पर बोले सीएम केजरीवाल, AAP कार्यकर्ता होगा दोषी तो..
Sunil Kumar Gautam Medical Superintendent, Guru Teg Bahadur (GTB) Hospital: Out of all the people that were brought to the hospital 189 are injured and 20 are dead. #DelhiViolence pic.twitter.com/U8dlp4nrZV
— ANI (@ANI) February 26, 2020
दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान शहीद हुए पुलिस हेड कॉन्स्टेबल रतनलाल का परिवार धरने पर बैठ गया है। परिवार की मांग है कि रतनलाल को शहीद का दर्जा दिया जाए। दिल्ली के भजनपुरा में हुई हिंसा के दौरान रतनलाल की मौत हो गई थी, वो राजस्थान के सीकर के रहने वाले थे।