महराजगंजः सडकों पर सजी मौत की दुकानें, रोड यूजर्स की जान जोखिम में

डीएन संवाददाता

प्रशासन के नाकों तले बडे-बडे व्यापारियों द्वारा सड़कों पर अतिक्रमण करके राहगीरों और रोड यूजर्स की जान को जोखिम में डालने का काम किया जा रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सडकों को बना रखा गोदाम
सडकों को बना रखा गोदाम


महराजगंजः सरकार ने सड़क दुघटनाओं को कम करने के कड़े दिशा निर्देश को दिए हैं, बावजूद इसके जिम्मेदार सरकार के आदेशों का पालन नहीं करते दिख रहे हैं। कमाई के चक्कर में जिम्मेदारों की करतूत से सड़क हादसों पर ब्रेक नहीं लग पा रहा है। सड़क पर दुकानदारों द्वारा सीमेंट, गिटटी, सरिया, बालू, रेत आदि डाला जा रहा है, जो सड़क हादसों का बड़ा कारण बन रहा है।

सड़कों पर अवैध अतिक्रमण
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक शहर के मुख्य चौराहों, बाजारों और सड़कों पर कई दुकानदारों द्वारा सड़क पर अपना सामान डालकर अवैध अतिक्रमण किया गया है, जिस कारण सड़क हादसों का जोखिम बढता जा रहा है।

विशाल गोदाम भी

डाइनामाइट न्यूज़ टीम ने सडकों किनारे बने गोदामों और दुकानों का निरीक्षण किया। ठंड में कोहरा अपना विकराल रूप दिखा रहा है। ऐसे में हाइवे पर भारी वाहनों की आवाजाही भी बराबर बनी रहती है। भारी वाहनों के अलावा दो एवं चार पहिया वाहनों का आना जाना रहता है। ऐसे में सडकों पर सीमेंट, गिटटी, छड, बालू, रेत के दुकानदारों ने सडकों पर ही अपने विशाल गोदाम भी बना रखे हैं।

जिम्मेदारों की जेबें गर्म

बाजार में कई लोगों ने दबी जुबान से बताया कि सड़क पर अपना सामान डालकर अतिक्रण करने वाले जिम्मेदारों द्वारा जिम्मेदारों की जेबें गर्म की जाती है, इसलिये सड़कों पर माल बिखरा रहता है और अतिक्रमण का यह धंधा चलता रहता है। 










संबंधित समाचार