देश में नहीं थम रही बाघों की मौत, अब बांधवगढ़ रिजर्व में मृत मिला बाघ का शावक

डीएन ब्यूरो

मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (बीटीआर) के मुख्य क्षेत्र में बाघ का एक शावक मृत पाया गया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

बांधवगढ़ रिजर्व में बाघ का शावक मृत मिला
बांधवगढ़ रिजर्व में बाघ का शावक मृत मिला


उमरिया: मध्य प्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (बीटीआर) के मुख्य क्षेत्र में बाघ का एक शावक मृत पाया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रिजर्व के पशु चिकित्सक डॉ नितिन गुप्ता ने शुक्रवार को बताया कि बृहस्पतिवार को जिस जगह पर बाघ का मादा शावक मृत पाया गया, वहां एक बाघ देखा गया है। मृत शावक की उम्र करीब आठ से 10 महीने थी।

उन्होंने  बताया कि शावक की गर्दन और पीठ पर हमले के कारण बने जख्म के निशान थे। उन्होंने कहा कि घावों से संकेत मिलता है कि वहां मौजूद बाघ ने शावक को मार डाला।

अधिकारी ने बताया कि शावक के शरीर के अंगों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। वनकर्मियों ने मेटल डिटेक्टर और खोजी कुत्तों के साथ घटनास्थल की छानबीन की है।










संबंधित समाचार