कौओं की मौत नेक्रोटिक हीमोरेजिक इंट्राइटिस बीमारी से

डीएन ब्यूरो

राजस्थान के अजमेर एवं ब्यावर में कौओं की मौत का कारण नेक्रोटिक हीमोरेजिक इन्ट्राइटिस बीमारी से होना सामने आया है।

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर


अजमेर: राजस्थान के अजमेर एवं ब्यावर में कौओं की मौत का कारण नेक्रोटिक हीमोरेजिक इन्ट्राइटिस बीमारी से होना सामने आया है।

यह भी पढ़ें: ठंड के मौसम में अपनी स्किन का रखें खास ख्याल, इन नुस्खों से चमकने लगेगा आपका चेहरा

यह भी पढ़ें | Agnipath Scheme: अग्निपथ योजना के विरोध में अजमेर में कांग्रेसियों का प्रदर्शन

उप वन संरक्षक सुदीप कौर के अनुसार उत्तर प्रदेश के इंडियन वेटरनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट बरेली से गुरुवार देर शाम अजमेर पहुंची रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है।

यह भी पढ़ें: तनाव और भागदौड़ भरी जिंदगी से महिलाओं को हो रही गंभीर बीमारियां

यह भी पढ़ें | अजमेर में बच्चों को लेकर कुंए में कूदी महिला, चारों मासूमों की मौत

कौओं के मरने के बाद उनकी मौत के कारणों का पता लगाने के लिए नमूने बरेली भेजे गये थे। इस बीमारी में विषाक्त सेवन के बाद आतों में सूजन के बाद दस्त के जरिये शरीर से खून रिसने लगता है। (वार्ता) 










संबंधित समाचार