महराजगंज: जानिये सोनौली नगर पंचायत के लोगों ने अधिशासी अधिकारी के खिलाफ क्यों खोला मोर्चा

सोनौली नगर पंचायत स्थित गौशाला मे एक गौवंश की मौत हो गई, जिसके बाद नगर के लोगो ने जमकर हंगामा किया। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 January 2024, 6:30 PM IST
google-preferred

सोनौली (महराजगंज): नगर पंचायत सोनौली के वार्ड नंबर 9 सुभाष नगर (पहुनी) के निर्माणाधीन गौशाला में बुधवार को सुबह एक गोवंशीय (बछिया) की मृत्यु हो गई। बछिया की मौत को लेकर स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने अधिशासी अधिकारी समेत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया।

नगर पंचायत सोनौली के लोगों ने गौशाला में मौजूद गोवंशीय पशुओं के लिए चारा, पानी व अलाव की व्यवस्था की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार नागरिकों के विरोध को देखते हुए सोनौली नगर पंचायत प्रशासन ने आनन-फानन में गोवंशीय के लिए अलाव की व्यवस्था कराई गई।

प्रदर्शन में शामिल नरेंद्र तिवारी, आशीष तिवारी, एसएन सिंह, प्रकाश मद्धेशिया ने बताया कि गौशाला में चारा, पानी व अलाव की व्यवस्था विभाग द्वारा नहीं कराई गई। यदि ये व्यवस्थाएं होती तो गोवंशीय की मृत्यु नहीं होती।

अधिशासी अधिकारी राहुल यादव ने बताया कि गौशाला में 36 गोवंशीय हैं। मृत गोवंशीय के मेडिकल परीक्षण किया गया और बाद शव को गड्ढे रखकर अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है। चारे और ठंड को देखते हुए अलाव की निरंतर व्यवस्था की जा रही है।

No related posts found.