

सफेदाबाद में अचानक उस वक्त हड़कंप मच गया जब नाले में शव दिखाई दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बाराबंकी: बाराबंकी के नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित सफेदाबाद में सनसनीखेज मामला सामने आया है। हिंद मेडिकल कॉलेज के पास बह रहे नाले में अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। राहगीरों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नाले से बाहर निकाला।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मृतक का शव कई दिनों से पानी में पड़ा होने के कारण बुरी तरह क्षत-विक्षत और सड़ चुका था। शव का आकार फूल गया था और उसकी पहचान करना मुश्किल हो गया था। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने पाया कि शव की हालत इतनी खराब थी कि मृतक के शरीर पर पहचान के कोई स्पष्ट निशान नहीं मिले।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं, साथ ही आसपास के इलाके से लापता लोगों की जानकारी भी जुटाई जा रही है। मामले में पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह मौत आत्महत्या, हत्या या किसी और वजह से हुई है।
पुलिस फिलहाल गहन जांच कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही मामले की गुत्थी सुलझ जाएगी। पुलिस ने इलाके के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे जल्द ही मामले को सुलझा लेंगे।