

गांव के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में सफाई कर्मी का शव पाया गया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी ख़बर
महराजगंज: पंचायती राज विभाग में तैनात सफाई कर्मी का शव उसी के गांव के किनारे पड़ा मिला है। राहगीरों ने देख कर परिजनों को जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सदर कोतवाली के सरडिहा गांव निवासी पंचायती राज विभाग में सफाई कर्मी के पद पर तैनात सुदर्शन भारती उम्र लगभग 50 वर्ष की तैनाती गोसदन मधवलिया के मैरी गांव में था। दो बजे के बाद वहां ड्यूटी से अपने घर के लिए निकले थे।
गाड़ी से मुख्यालय पर उतरे उसके बाद पैदल ही सरडीह अपने घर जा रहे थे तभी गांव के बाहर अचेत अवस्था में गिरे पाए गए। राहगीरों ने परिजनों को जानकारी दी। परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए परिजनों का रो–रो कर बुरा हाल है।