Deoria: 10 वर्षीय छात्रा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला, परिजनों का बुरा हाल

यूपी के देवरिया में 10 वर्षीय छात्रा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 November 2024, 5:35 PM IST
google-preferred

देवरिया: जनपद में 10 वर्षीय छात्रा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। छात्रा का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक भटनी थाना क्षेत्र के ग्राम बेहरा डाबर में गांव के बाहर मक्के के डंठल में दस वर्षीय छात्रा का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। मृतक छात्रा बीती मंगलवार की शाम से लापता थी, जो अपने रिश्तेदारी में आई थी। 

दोपहर बाद मिला शव
दरअसल, भटनी थाना क्षेत्र के भरहे चौरा निवासी अवधेश यादव की 10 वर्षीय पुत्री अनुष्का यादव अपने मामा के घर बेहरा डाबर शादी समारोह में शामिल होने आई थी। मंगलवार की शाम से ही वह घर से गायब थी। आज बुधवार को दोपहर बाद उसका शव गांव के बाहर मक्के के डंठल में मिला है। घटना के बाद से एसपी संकल्प शर्मा समेत कई पुलिस अफसर घटनास्थल पर मौजूद हैं।