शहीदों के गांव में होली के बाद से पसरा अंधेरा. ट्रांसफार्मर जलने से अंधेरे में रोजा खोलने को मजबूर रोजेदार

डीएन संवाददाता

महाराजगंज जनपद के घुघली ब्लॉक के शहीद ग्राम सभा का दर्जा प्राप्त ग्राम सभा विशनपुर गबडुआ इस समय अंधेरे के आगोश में है। डायनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

ट्रांसफार्मर ख़राब
ट्रांसफार्मर ख़राब


पुरैना (महराजगंज): जनपद के घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा विशुनपुर गबडुआ में होली के बाद से ही ट्रांसफार्मर जला पड़ा हुआ है। इस गांव को शहीद ग्रामसभा का दर्जा प्राप्त है। अंधेरे में रोजेदारों को मोमबत्ती के सहारे में रोजा आफ्तारी व सेहरी करने को विवश होना पड़ रहा है। 
यह रहा पूरा मामला 
शहीद ग्राम सभा विशनपुर गबडुआ शहीदों के इस गांव में होली पर्व के करीब 2 दिन पहले से बिजली का ट्रांसफार्मर जलकर खराब है। अब तक विद्युत विभाग इसे सही नही कर पाया है। होली पर्व अंधेरे में बिताने के बाद अब रोजदारों का रोजा भी अंधेरे में बीत रहा है। विद्युत विभाग इस ग्राम सभा की बिजली व्यवस्था अब तक बहाल नहीं करा पाया है।
बोले ग्रामीण 
स्थानीय गंगा यादव का कहना है कि एक हफ्ते से अधिक समय से ट्रांसफार्मर जलकर खराब है। जिसको अभी तक सही नहीं किया जा सका है। ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। गांव में कुछ लोग रोजा भी रखे हैं, जिनको बिजली न होने से काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।










संबंधित समाचार