Mau News: यूपी में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार मऊ पहुँचे दारा सिंह चौहान, देखिये खास वीडियो

मऊ के मुहम्मदाबाद गोहना में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार पहुंचे दारा सिंह चौहान का प्रांतीय परिषद सदस्य छोटू प्रसाद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कैलेंडर तिराहे पर ढोल नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 9 March 2024, 7:18 PM IST
google-preferred

मऊ: मुहम्मदाबाद गोहना में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद पहली बार मऊ पहुंचे दारा सिंह चौहान का प्रांतीय परिषद सदस्य छोटू प्रसाद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कैलेंडर तिराहे पर ढोल नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया। 

स्वागत के बाद दारा सिंह चौहान ने कहा कि इस बार भाजपा 400 के पार सीट जीतकर केंद्र में तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है।

यह भी पढें: मऊ के नये एसपी इलमारन जी ने कार्यभार संभालते ही बदमाशों को दी चेतवानी 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार साथ ही पत्रकारों से बात चीत के दौरान कहा कि मऊ हमारी कर्म भूमि है और नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधामंत्री बनाना है। आजमगढ़ की दो और मऊ की सीट बीजेपी के खाते में जाने वाली है। लोगो का उत्साह देखकर यह लग रहा है कि 400 के कितना पार जाएगा यह पता नहीं।

Published : 
  • 9 March 2024, 7:18 PM IST