इंदौर के 15.55 लाख मतदातो में सबसे खास है ये 32 साल की महिला जिसने पहली बार डाला वोट पढ़िए पूरी खबर
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में इंदौर के शहरी क्षेत्र में मतदान के पात्र कुल 15.55 लाख लोगों में गुरदीप कौर वासु सबसे अलग हैं। बत्तीस साल की गुरदीप बोल, सुन और देख नहीं सकतीं और उन्होंने शुक्रवार को अपने जीवन में पहली बार मतदान करके लोकतंत्र का उत्सव कहे जाने वाले चुनाव में भागीदारी की नजीर पेश की। पढ़िए डाईनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट