बिहार में दलित नेता राकेश पासवान की गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने घर में घुसकर की ताबड़तोड़ फायरिंग

बिहार में अपराधों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं। हाजीपुर में दलित नेता राकेश पासवान की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 14 April 2023, 12:22 PM IST
google-preferred

हाजीपुर: बिहार के हाजीपुर जनपद के लालगंज पंचदमिया में नकाबपोश बदमाशों ने भीम आर्मी के सरंक्षक और चर्चित दलित नेता राकेश पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग की और राकेश पासवान को मौत की नींद सुला दिया। हत्या की इस घटना के बाद से इलाके में भारी तनाव है, जिसको देखते हुए एसपी और एसडीपीओ सहित भारी संख्या में पुलिस बल राकेश के गांव से लेकर लालगंज थाना तक कैम्प कर रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक हत्या की इस वारदात को बीती गुरूवार की शाम चार अपराधियों ने अंजाम दिया और गोलियां बरसाकर दलित नेता राकेश पासवान की हत्या कर दी। वारदात के बाद से लोगों में भारी दहशत और आक्रोश है।

जानकारी के मुताबिक राकेश पासवान पर अपराधियों ने एक दर्जन से अधिक राउंड फायरिंग की। हत्या से पहले शूटर्स ने राकेश के पैर छुए फिर गोलियों की बौछार कर दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

सरेआम हुई हत्या की इस घटना से इलाके में तनाव है। लोगों में भारी आक्रोश है और स्थिति को देखते क्षेत्र में भारी पुलिसबल तैनात है। पुलिस ने घटनास्थल से कई खाली कारतूस बरामद किया है। 

 घटना के बाद वैशाली के डीएम यशपाल मीणा और एसपी रवि रंजन कुमार भी लालगंज पहुंच गए हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लेने का दावा कर रही है। 

Published : 
  • 14 April 2023, 12:22 PM IST

Advertisement
Advertisement