Cylinder Blast: टेंट हाउस के गोदाम में लगी भीषण आग, जानिए पूरा मामला

टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग लगने की वजह से चारो तरफ हड़कंप मच गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 March 2024, 4:09 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भोपाल के बागसेवनिया इलाके में एक टेंट हाउस के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगने की घटना के बाद से चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक क्षेत्र के लोगों का कहना हा कि- यहां अवैध गैस रिफिलिंग का काम किया जाता है। जिसके चलते ये बड़ा हादसा हुआ है।

टेंट हाउस के गोदाम में आग लगने के बाद लोगों ने फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी। गोडाउन में आग इतनी तेजी से फैल गई की आग के धुएं का गुब्बार दूर से ही दिखाई दे रहा था।

फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास किया। फायर ब्रिगेड की टीम  ने ग्रामीणों की मदद से आग पर करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया। परंतु गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। और बिस्तर सहित लाखों रुपए की टेंट सामग्री भी जलकर राख हो गई है।