Cyclone Tauktae : कोरोना महामारी के बीच चक्रवाती तूफान का खतरा, इन राज्यों पर पड़ सकता है असर

इस साल का पहला चक्रवात साइक्लोन अरब सागर में आने की संभावनाएं हैं। इसका असर भारत के भी कई इलाकों पर पड़ने वाला है। जिसे देखते हुए कई जगहों पर NDRF की टीमें तैनात की गई हैं। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 May 2021, 2:50 PM IST
google-preferred

नई दिल्लीः भारतीय मौसम विभाग ने साल के पहले चक्रवाती तूफान को लेकर चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक, अरब सागर की मौसमी गतिविधियों में उथल-पुथल मची हुई है। 

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के महानिदेशक एसएन प्रधान ने बताया कि चक्रवाती तूफान Tauktae के कारण  केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, गुजरात और महाराष्ट्र में 24 टीमें यहां पहले से ही तैनात कर दी गई हैं। साथ ही 29 टीमों को यहा स्टैंडबाय पर रखा गया है।

मौसम विभाग के अनुसार इस तूफान का असर देश के कई हिस्सों केरल, कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडु और महाराष्ट्र में देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने कहा है कि चक्रवाती तूफान तौकते 17 से 18 मई को गुजरात में तबाही मचा सकता है। पश्चिमी तट की तरफ से आने की आशंका है।

तूफान को देखते हुए अलाप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, मलप्पुरम, पलक्कड़, कोझीकोड, वायनाड में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में मछुआरों को तटीय इलाकों में जाने से मना किया गया है। 

Published :