Cyclone Nivar: चक्रवात निवार आज मचा सकता है भारी तबाही, अलर्ट जारी, चेन्नई के लिये उड़ाने रद्द, जानिये जरूरी अपडेट

बंगाल की खाड़ी में सुरू हुआ निवार चक्रवात आज तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय क्षेत्रों से टकराने वाला है। यह तूफान भारी तबाही मचा सकता है। पढिये, इस तूफान को लेकर ताजा अपडेट

Updated : 25 November 2020, 10:41 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: बंगाल की खाड़ी में सक्रीय हुआ तूफान निवार  तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय इलाकों से आज टकराने वाला है। माना जा रहा है कि यह तूफान इन क्षेत्रों में भारी तबाही मचा सकता है। हालांकि सरकार द्वारा तूफान से निपटने के लिये सभी जरूरी उपाय कर दिये गये हैं और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने व रहने को कहा गया है। राहत औऱ बचाव के लिये चेन्नई में कई राहत शिविर बनाये गये हैं। स्थानीय लोगों के लिये लगातार चेतावनी जारी की जा रही है।

चक्रवात निवार के चलते चेन्नई के लिये सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। आज के लिये शेड्यूल की गई 49 फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया है। रेलवे ने भी आंशिक रूप से कई ट्रेनों को रद्द किया है। इसमें एगमोर तंजावुर एक्सप्रेस, चेन्नै एगमोर-तिरुचिरापल्ली एक्सप्रेस शामिल हैं। इसके अलावा भी कई ट्रेनें कैंसल रहेंगी। तूफान के मद्देनजर अनडीआरएप की तई टीमें तैनात की गयी है और कई जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

मौसम विभाग की मानें तो आज शाम 5.30 से पहले 145-150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तूफान आ सकता है, लेकिन इससे देरी हुई तो तूफान कमजोर पड़ेगा और लोगों को राहत मिलेगी। फिलहाल तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश और पुडुचेरी में तूफान से पहले बारिश हो रही है।

निवार चक्रवात से निपटने की जोरदार तैयारियां की गयीं हैं। आपदा से निपटने के लिए एनडीआरएफ 30 दल तैयार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 100 से 110 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की सभवना है। अलर्ट जारी कर लोगों से घरों में रहने के लिए कहा गया है। संभावना है कि निवार चक्रवात मल्लापुरम व करैकल के बीच दस्तक देगा। वहां से यह आगे आंध्र की ओर बढ़ सकता है।

तूफान के मद्देनजर राहत के लिये चेन्नई में कुल 129 राहत शिविर बनाए गए हैं। यहां बनाये गये 8 राहत केंद्रों पर पहले से ही 312 लोग शरण लिए हुए हैं। लोगों तक लगातार चेतावनी पहुंचाई जा रही है। तूफान के आने से पहले सेटेलाइट्स को जो संदेश मिल रहे हैं उसके मुताबिक हवाओं की गति 100 किलीमीटर से ऊपर तो रहेगी ही रहेगी, ये करीब-करीब 150 किलोमीटर प्रतिघंटा तक जा सकती है। 
 

No related posts found.