

उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में ऑनलाइन ठगी के पीड़ित व्यक्ति को उसके खाते में 89400 रुपये वापस कराए गए है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मऊ: साइबर क्राइम जैसे अपराध और ठगी के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहें हैं। उत्तर प्रदेश के मऊ में ऑनलाइन ठगी के पीडित अभिषेक मधुकरके साथ भी ठगों ने 89400 रुपये की ठगी की। अनेक प्रयासों के बाद उसके खाते में पैसे वापस कराए गएं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पूरा मामला मऊ जनपद के चांदमारी इमिलिया थाना सरायलखन्सी का है। पुलिस अधीक्षक इलामारन जी के निर्देशन में जनपद मऊ की टीम द्वारा सार्थक प्रयास करते हुए आनलाइन ठगी के शिकार पीडित अभिषेक मधुकर को कुल 89400 रुपये की सम्पूर्ण धनराशि अथक प्रयासों के बाद उसके खाते में वापस कराई गई है।
रूपए वापस मिलने पर पीड़ित व्यक्ति ने मऊ पुलिस का धन्यवाद किया। साइबर अपराध किसी भी प्रकार से किसी के साथ भी घटित हो सकता है। जागरुक रहकर ही ऐसे अपराधों से बचा जा सकता है।
अतः डाइनामाइट न्यूज़ आपको ये सलाह देता है कि किसी के प्रलोभन में न आयें तथा अनजान लिंक पर क्लिक तथा किसी को भी ओटीपी इत्यादि अन्य जानकारियां किसी से साझा कदापि न करें।