CWG 2018 : सतीश ने वेटलिफ्टिंग में भारत को दिलाया तीसरा गोल्ड

डीएन ब्यूरो

गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 के तीसरे दिन वेटलिफ्टर सतीश शिवलिंगम ने पुरुषों की 77 किलोग्राम की कैटेगरी में भारत को तीसरा गोल्ड मेडल दिलाया। अब देश की झोली में 3 गोल्ड मेडल आय़े। पूरी खबर..

सतीश शिवलिंगम
सतीश शिवलिंगम


गोल्ड कोस्ट: गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 के तीसरे दिन वेटलिफ्टर सतीश शिवलिंगम ने पुरुषों की 77 किलोग्राम की कैटेगरी में भारत को तीसरा गोल्ड मेडल दिलाया। अब देश की झोली में 3 गोल्ड मेडल आय़े और सीनों की स्वर्ण पदक वेटलिफ्टिंग में आए हैं।

 

सतीश ने ने मैच में 144 का सर्वश्रेष्ठ भार उठाया । वहीं इस मुकाबले में इंग्लैंड के जैक ओलिवर को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। सतीश की जीत पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने भी बधाई दी।  

यह भी पढ़ें | कॉमनवेल्थ गेम्स 2018: अनीश ने भारत को दिलाया 16वां गोल्ड

गौरतलब है कि कॉमनवेल्थ खेल के दूसरे दिन मणिपुर की संजीता चानू ने भारत की झोली में दूसरा गोल्ड मेडल डाला। संजीता चानू ने कुल 192 किलोग्राम का वजन उठाया। कॉमनवेल्थ खेल के पहले दिन मीराबाई चानू ने देश को पहला गोल्ड मेडल दिलाया था। तो वहीं पुरूष वर्ग में भारत के गुरुराजा ने सिल्वर मेडल जीता था। वेटलिफ्टर गुरुराजा पुजारी ने 56 किलोग्राम कैटेगरी में 249 किग्रा वजन उठाया था। 










संबंधित समाचार