घर के किराये का भुगतान बाद में कर सकेंगे ग्राहक, पढ़िये ये पूरी रिपोर्ट

डीएन ब्यूरो

हाउसिंग डॉट कॉम ने फिनटेक स्टार्टअप नीरो के साथ समझौता किया है, जिसके तहत ग्राहक किराये का भुगतान बाद में कर सकेंगे।पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

हाउसिंग डॉट कॉम ने फिनटेक फर्म नीरो के साथ गठजोड़ किया
हाउसिंग डॉट कॉम ने फिनटेक फर्म नीरो के साथ गठजोड़ किया


नयी दिल्ली: हाउसिंग डॉट कॉम ने फिनटेक स्टार्टअप नीरो के साथ समझौता किया है, जिसके तहत ग्राहक किराये का भुगतान बाद में कर सकेंगे।

हाउसिंग डॉट कॉम, जो ऑस्ट्रेलियाई फर्म आरईए का हिस्सा है, ने बेंगलुरु स्थित नीरो के साथ साझेदारी में ‘रेंट नाउ पे लेटर’ सेवा की शुरुआत की है।

यह भी पढ़ें | केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहलवानों के धरने पर दिया बड़ा बयान, खेल के साथ हम कोई समझौता नहीं करेंगे,जानिए पूरा मामला

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘शून्य सुविधा शुल्क के साथ 40 दिन तक की ब्याज मुक्त उधारी की सुविधा के जरिये किराये का भुगतान किया जा सकेगा। इसके साथ ही किराये का भुगतान आसान मासिक किस्तों (ईएमआई) में भी किया जा सकेगा।’’

बयान के मुताबिक, यह सुविधा हाउसिंग डॉट कॉम के जरिये उपलब्ध होगी। कंपनी ने इससे पहले ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके किराये का भुगतान करने की सुविधा दी थी।

यह भी पढ़ें | आस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने टेस्ट क्रिकेट के विकास के लिये कही ये बड़ी बात

ताजा समझौते के तहत जिन ग्राहकों के पास क्रेडिट कार्ड नहीं है, वे भी इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।










संबंधित समाचार