

निक्की यादव हत्याकांड में दिल्ली की अदालत ने मुख्य आरोपी साहिल गहलोत समेत सभी छह आरोपियों की न्यायिक हिरासत की अवधि 14 दिन के लिए बढ़ा दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: निक्की यादव हत्याकांड में दिल्ली की अदालत ने मुख्य आरोपी साहिल गहलोत समेत सभी छह आरोपियों की न्यायिक हिरासत की अवधि 14 दिन के लिए बढ़ा दी है।
साहिल गहलोत ने अपनी लिव-इन पार्टनर निक्की यादव की हत्या कर दी थी। आरोपी साहिल ने निक्की की हत्या करने के लगभग 12 घंटे बाद दूसरी लड़की से शादी कर ली थी और अगले दिन वापस आकर निक्की के शव को फ्रिज में रख दिया था।