जम्मू कश्मीर के कई हिस्सों में कर्फ्यू जैसा प्रतिबंध

डीएन संवाददाता

जम्मू एवं कश्मीर में प्रशासन ने अलगाववादियों की ओर से आहूत प्रदर्शन को बेअसर करने के लिए शहर के कुछ हिस्सों में प्रतिबंध लगा दिया है। अलगाववादियों ने कश्मीर घाटी में शुक्रवार की नमाज के बाद प्रदर्शन का आह्वान किया है।

फाइल  फोटो
फाइल फोटो


श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर में प्रशासन ने अलगाववादियों की ओर से आहूत प्रदर्शन को बेअसर करने के लिए शहर के कुछ हिस्सों में वाहनों और पैदल आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है। श्रीनगर के जिला मजिस्ट्रेट फारूक अहमद लोन ने बताया कि रैनावारी, खानयार, नौहटा, एम.आर. गंज, सफा कदाल, क्रालखुद और मैसूमा इलाकों में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत प्रतिबंध जारी रहेंगे।

पुलिस और अर्धसैनिक दस्तों ने इन इलाकों में सभी वाहनों और पैदल आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है।

यह भी पढ़े: जम्मू एवं कश्मीर: पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी में महिला की मौत

अलगाववादियों ने कश्मीर घाटी में शुक्रवार की नमाज के बाद प्रदर्शन का आह्वान किया है।

यह भी पढ़ें | जम्मू-कश्मीर में 879 करोड़ रुपये की खाद्य प्रसंस्करण परियोजना शुरू

सैयद अली गिलानी, मीरवाइज उमर फारूक और यासिन मलिक समेत शीर्ष अलगाववादी नेताओं को प्रदर्शन में शरीक होने से रोकने के लिए हिरासत में रखा गया है।

मलिक को श्रीनगर सेंट्रल जेल में रखा गया है, वहीं गिलानी और मीरवाइज को शहर में उनके घर में ही नजरबंद रखा गया है।

यह भी पढ़े: DN Exclusive: भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट

शहर में दुकानें, सार्वजनिक वाहन और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे, जबकि सड़कों पर छिटपुट वाहनों की आवाजाही रही।

यह भी पढ़ें | जम्मू एवं कश्मीर: सुरक्षा बलों ने मार गिराए 3 आतंकी

प्रतिबंध के कारण यातायात की समस्या के चलते बैंकों, डाक घरों और सरकारी कार्यालयों में भी काफी कर्मचारी नदारद रहे।

यह भी पढ़े: DN Exclusive: आतंकी हमले के बाद भी श्रद्धालुओं की आस्था अडिग

हालांकि, प्रतिबंध का अमरनाथ यात्रा पर कोई असर नहीं पड़ा।

अलगाववादियों द्वारा बुलाए गए विरोध प्रदर्शन के कारण घाटी के अन्य शहरों और कस्बों में भी जनजीवन पर असर पड़ा। (एजेंसी)










संबंधित समाचार