हिंसा प्रभावित संबलपुर के सभी इलाकों से हटाया गया कर्फ्यू , जानें कैसी मौजूदा स्थिति

डीएन ब्यूरो

ओडिशा में हिंसा प्रभावित संबलपुर के सभी इलाकों से कर्फ्यू हटा लिया गया है, क्योंकि कानून-व्यवस्था की स्थिति में ‘‘सुधार’’ हुआ है और ‘‘शांति भंग होने की कोई आशंका’’ नहीं है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


संबलपुर: ओडिशा में हिंसा प्रभावित संबलपुर के सभी इलाकों से कर्फ्यू हटा लिया गया है, क्योंकि कानून-व्यवस्था की स्थिति में ‘‘सुधार’’ हुआ है और ‘‘शांति भंग होने की कोई आशंका’’ नहीं है। एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई है।

अधिसूचना में कहा गया है कि हालांकि, सभाओं और रैलियों पर प्रतिबंध लागू रहेगा और ऐसे आयोजनों के लिए जिला प्रशासन से लिखित अनुमति की आवश्यकता होगी।

इस महीने संबलपुर शहर में हनुमान जयंती समारोह के दौरान दो समूहों के बीच झड़प के बाद छह थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया था। हिंसा में कई लोग और 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए तथा कई दुकानों में आग लगा दी गई। शहर में 12 अप्रैल को मोटरसाइकिल जुलूस के दौरान और दो दिन बाद हनुमान जयंती समारोह के दौरान झड़पें हुई थीं।

एक अधिकारी ने कहा कि प्रशासन चरणबद्ध तरीके से कर्फ्यू हटा रहा है और शनिवार रात कुछ और इलाकों से निषेधाज्ञा हटा ली गई। सोशल मीडिया पर अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए शहर में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थीं।

हनुमान जयंती की शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर भड़काऊ संदेश फैलाने के आरोप में हिरासत में लिए गए 16 लोगों को रिहा कर दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जिला पुलिस ने हिंसा में शामिल होने के आरोप में 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसदों की चार सदस्यीय टीम दो मई को हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करने वाली है। भाजपा की प्रदेश इकाई ने केंद्र से झड़पों की राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) से जांच के लिए कदम उठाने का आग्रह किया है।










संबंधित समाचार