मणिपुर के मोरेह शहर में कर्फ्यू में ढील रद्द की गयी

मणिपुर में तेंगनौपाल जिला प्राधिकारियों ने भारत-म्यांमा सीमा पर स्थित मोरेह शहर में दैनिक कर्फ्यू में ढील रद्द कर दी है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 10 October 2023, 12:30 PM IST
google-preferred

इंफाल:  मणिपुर में तेंगनौपाल जिला प्राधिकारियों ने भारत-म्यांमा सीमा पर स्थित मोरेह शहर में दैनिक कर्फ्यू में ढील रद्द कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक तेंगनौपाल के जिला मजिस्ट्रेट कृष्ण कुमार द्वारा जारी एक आदेश में सोमवार को कहा गया कि दैनिक कर्फ्यू में आम लोगों को दवाओं और खाद्य सामग्री समेत आवश्यक सामान खरीदने के लिए सुबह छह बजे से शाम पांच बजे तक ढील दी गयी थी जिसे ‘‘अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया है क्योंकि लोगों के एकत्रित होने की आशंका है।’’

इसमें कहा गया है कि हालांकि, जिले के बाकी हिस्सों में सुबह छह बजे से शाम पांच बजे तक कर्फ्यू में ढील दी जाएगी।

इसमें कहा गया है कि यह आदेश कानून प्रवर्तन एजेंसियों पर लागू नहीं होगा।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सोमवार को भीड़ का एक बड़ा समूह कुकी बहुल शहर में इकट्ठा हुआ। इस समूह ने बाजार के एक हिस्से को साफ करना शुरू कर दिया था जिसका पहले मेइती समुदाय इस्तेमाल करता था ताकि उसका उपयोग किया जा सके। इसके बाद सुरक्षा बलों ने हस्तक्षेप किया जिससे तनाव पैदा हो गया था।

 

Published : 
  • 10 October 2023, 12:30 PM IST

Related News

No related posts found.