CUET UG 2025: विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिये रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि कल, ऐसे करें आवेदन

सीयूईटी यूजी 2025 के लिए इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द सीयूईटी यूजी के लिए आवेदन कर दें। शनिवार को आवेदन करने का आखिरी मौका है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 21 March 2025, 2:31 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: सीयूईटी यूजी 2025 के लिए शनिवार को आवेदन करने का आखिरी मौका है। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द सीयूईटी यूजी के लिए आवेदन कर दें।

आवेदन की अंतिम तारीख 22 मार्च को है। आवेदक सीयूईटी यूजी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा का आयोजन 8 मई से 1 जून 2025 के बीच किया जाएगा। यह परीक्षा 13 भाषाओं में कराई जाएगी।

कब से शुरू हुआ आवेदन

सीयूईटी यूजी परीक्षा 2025 के लिए आवेदन 1 मार्च 2025 से शुरू हुआ, अब विद्यार्थियों के पास आवेदन करने का आखिरी मौका है। यह परीक्षा केंद्रीय,  राज्य और कई निजी विश्वविद्यालयों में स्नातक में प्रवेश के लिए कराई जा रही है।

सीयूईटी यूजी की परीक्षा 13 भाषाओं- हिंदी, अंग्रेजी, गुजराती, असमिया, कन्नड़, बंगाली, मलयालम, पंजाबी, उड़िया, मराठी, तमिल, उर्दू और तेलुगु में कराई जाएगी। उम्मीदवारों की संख्या और विषयों के संयोजन आधार पर कई पालियों में परीक्षा कराई जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

  • सीयूईटी यूजी परीक्षा 2025 के लिए उम्मीदवार को ऑनलाइन मोड में आवेदन करना होगा। इसके लिए-
  • सबसे पहले सीयूईटी यूजी की आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं।
  • अब होम पेज पर अप्लाई ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब नया रजिस्ट्रेशन करें और आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
  • इसके बाद लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरें और दस्तावेज जमा कर दें।
  • अब अपने चुने हुए विषयों के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • आवेदन पत्र जमा करें और इसका प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रख लें।

कितना लगेगा आवेदन शुल्क

सीयूईटी यूजी के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तारीख 23 मार्च 2025 तक है। आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है। सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को तीन विषयों के लिए 1000 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा, जबकि ओबीसी और ईडब्लयूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 900 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

इसके अलावा, एससी/एसटी/दिव्यांग/थर्ड जेंडर के उम्मीदवारों को 800 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं भारत देश के बाहर से आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 4500 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। आवेदन शुल्क, नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या यूपीआई के माध्यम से जमा किया जा सकता है।

Published : 
  • 21 March 2025, 2:31 PM IST

Advertisement
Advertisement