

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) की छह टीमों में से एक टेक्सास टीम में हिस्सेदारी हासिल करने पर नजर लगाये है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
चेन्नई:चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) की छह टीमों में से एक टेक्सास टीम में हिस्सेदारी हासिल करने पर नजर लगाये है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार चार बार की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) विजेता टीम सीएसके ने शनिवार को खुलासा किया कि वे अमेरिका में नये टी20 टूर्नामेंट के साथ अपने जुड़ाव के संबंध में ‘बड़ी घोषणा’ जल्द ही करेंगे।
यह टूर्नामेंट इस साल 13 जुलाई से शुरु होगा जिसमें छह टीमें हिस्सा लेंगी। ये टीमें सैन फ्रांसस्को यूनिकार्न्स, लास एंजिल्स, न्यूयार्क, सीटल ओरकास, टेक्सास और वाशिंगटन डीसी हैं।
एमएलसी ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि एक और आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ‘विश्व स्तरीय क्रिकेट टीम बनाने और संचालित करने में मदद’ के लिए सीटल ओरकास के साथ भागीदारी करेगी।
No related posts found.