Gujarat: CRPF के उपनिरीक्षक ने AK-47 राइफल से खुद को मारी गोली, एक साल बाद होना वाले था सेवानिवृत्त

गुजरात के गांधीनगर जिले के चिलोडा गांव के पास बुधवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक उप निरीक्षक ने अपनी सर्विस राइफल एके-47 से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 April 2023, 10:16 AM IST
google-preferred

अहमदाबाद: गुजरात के गांधीनगर जिले के चिलोडा गांव के पास बुधवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक उप निरीक्षक ने अपनी सर्विस राइफल एके-47 से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपनिरीक्षक ए एस असारी के मुताबिक सीआरपीएफ परिसर में एक गार्ड के रूप में तैनात उपनिरीक्षक किशनभाई राठौड़ (59) ने अपराह्न अपने बैरक में जबड़े के पास गोली मार ली।

अहमदाबाद में दस्क्रोई तालुका के मूल निवासी राठौड़ एक साल बाद सेवानिवृत्त होने वाले थे।

पुलिस उपनिरीक्षक ए एस असारी ने कहा, ‘‘ उपनिरीक्षक राठौड़ सीआरपीएफ परिसर में गार्ड के पद पर कार्यरत थे। अज्ञात कारणों से उन्होंने ड्यूटी के दौरान अपनी एके-47 राइफल से खुद को गोली मार ली। उन्होंने अपनी सर्विस राइफल अपने जबड़े के नीचे तान दी और ट्रिगर दबा दिया था। हमें मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। ’’

राठौड़ के परिवार ने इस घटना के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है।

No related posts found.