National: दिल्ली सरकार के सामने कर्मचारियों को वेतन देने का संकट, केंद्र सरकार से मांगी मदद

डीएन ब्यूरो

कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रही दिल्ली की सरकार के सामने अब आर्थिक समस्या पैदा हो गई है। जिसके लिए दिल्ली सरकार ने अब केंद्र सरकार से मदद मांगी है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

मनीष सिसोदिया
मनीष सिसोदिया


नई दिल्लीः कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रही दिल्ली की सरकार के सामने अपने कर्मचारियों को वेतन देने का संकट उत्पन्न हो गया है। इसके लिए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है।

यह भी पढ़ें: सरकार की गाइडलाइन के बाद भी असमंजस में लोग, क्या यूपी-हरियाणा के लोग अब जा पाएंगे दिल्ली? 

यह भी पढ़ें | Corona in Delhi: दिल्ली में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच एक अच्छी खबर..

उन्होनें कहा कि उनकी सरकार के पास कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पैसे नहीं है लिहाजा उन्होंने केंद्र सरकार से पांच हजार करोड़ रुपये तत्काल मदद की गुहार लगाई है। उन्होनें  बताया कि दिल्ली सरकार ने कोरोना संकट के बीच केंद्र से पांच हजार करोड़ रुपये की मदद मांगी है। 

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार पास कर्मचारियों को वेतन देने तक के पैसे नहीं हैं इसलिए पैसा जल्द से जल्द दिया जाना चाहिए। उन्होंने इस मामले में केंद्रीय वित्त मंत्री को पत्र लिखकर दिल्ली के लिए पांच हजार करोड़ रुपए की मांग की है।  कोरोना और फिर लॉकडाउन की वजह से दिल्ली सरकार का कर संग्रह क़रीब 85 प्रतिशत नीचे चल रहा है इसलिए मदद की जरूरत है। केंद्र की ओर से बाक़ी राज्यों को जारी आपदा राहत कोष से भी कोई राशि दिल्ली को नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें | Delhi Politics: नहीं थम रहा प्रदर्शन का दौर, BJP कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सरकार के खिलाफ निकाली पदयात्रा










संबंधित समाचार