Uttar Pradesh: अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाला बदमाश नोएडा में पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार
नोएडा पुलिस ने अवैध हथियारों की आपूर्ति करने वाले एक बदमाश को मंगलवार रात को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नोएडा: नोएडा पुलिस ने अवैध हथियारों की आपूर्ति करने वाले एक बदमाश को मंगलवार रात को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के पास से छह देसी तमंचे, कारतूस तथा एक इलेक्ट्रिक स्कूटी भी बरामद की।
यह भी पढ़ें |
Indore: एमपी में पांच खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार,करते थे हथियार सप्लाई
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अशोक कुमार सिंह ने बताया कि थाना ईकोटेक- प्रथम पुलिस मंगलवार की रात को वाहनों की जांच कर रही थी, तभी उसने स्कूटी पर सवार होकर आ रहे एक व्यक्ति को रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने रुकने के बजाय पुलिस पर गोलियां चलाकर भागने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की।
अपर उपायुक्त ने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली बदमाश के पैर में लगी। बदमाश की पहचान राहुल उर्फ नीलू के रूप में की गई है।
यह भी पढ़ें |
नोएडा में गौकशी का आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार