Crime News: निजी स्कूल में फीस को लेकर तोड़फोड़, 10 लोग गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर में फीस वृद्धि को लेकर एक निजी स्कूल में तोड़फोड़ करने के आरोप में पुलिस ने बुधवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कम से कम 10 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 August 2023, 12:04 PM IST
google-preferred

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर में फीस वृद्धि को लेकर एक निजी स्कूल में तोड़फोड़ करने के आरोप में पुलिस ने बुधवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कम से कम 10 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया। 

उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हिल लाइन थाने में मामला दर्ज किया जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अधिकारी ने कहा, “फीस में कटौती की मांग कर रहे मनसे कार्यकर्ताओं ने स्कूल परिसर में धावा बोल दिया और खिड़कियों के शीशे व परिसर में मौजूद अन्य सामग्री तोड़ दी। उन्होंने स्कूल के नाम वाले बोर्ड पर भी रंग पोत दिया।”

अधिकारी ने कहा कि पुलिस की एक टीम स्कूल पहुंची और उपद्रवियों को पकड़ लिया।