Crime News: तीन करोड़ रुपये से अधिक की नकदी के साथ रंगे हाथ पकड़े गए दो लोग, जानें क्या है पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

राजस्थान पुलिस ने सिरोही जिले के मंडार थाने में नाकेबंदी के दौरान एक कार से तीन करोड़ रुपये की नकदी बरामद की है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


जयपुर: राजस्थान पुलिस ने सिरोही जिले के मंडार थाने में नाकेबंदी के दौरान एक कार से तीन करोड़ रुपये की नकदी बरामद की है।

पुलिस उपाधीक्षक (रेवदर) घनश्याम ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि मंडार चेक पोस्ट पर नाकेबंदी के दौरान जोधपुर से गुजरात जा रही एक कार की तलाशी में मिली तीन करोड़ रुपये की नकदी जब्त कर ली गई और वाहन सवार दो लोगों को हिरासत में लिया गया।

उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वे तीन करोड़ रुपये नकद जोधपुर से गुजरात लेकर जा रहे थे। उन्होंने कहा कि नकदी के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर धन राशि जब्त करके दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सुरेन्द्र भाई पटेल (58) और निलेश भाई पटेल (40) को सीआरपीसी की धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर, उनकी कार जब्त कर ली गई है।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।










संबंधित समाचार