Crime News: प्रतिबंधित प्लास्टिक से बने गिलासों की बड़ी खेप जब्त, कारोबारी पर जुर्माना, जानिये पूरा मामला

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में स्थानीय प्रशासन ने एकल उपयोग वाले प्रतिबंधित प्लास्टिक से बने गिलासों की करीब 2,300 किलोग्राम वजनी खेप जब्त की है और एक कारोबारी से एक लाख रुपये का जुर्माना वसूला है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 23 August 2023, 6:19 PM IST
google-preferred

इंदौर: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में स्थानीय प्रशासन ने एकल उपयोग वाले प्रतिबंधित प्लास्टिक से बने गिलासों की करीब 2,300 किलोग्राम वजनी खेप जब्त की है और एक कारोबारी से एक लाख रुपये का जुर्माना वसूला है।

इंदौर नगर निगम (आईएमसी) के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आईएमसी के स्वास्थ्य अधिकारी गौतम भाटिया ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर देवगुराड़िया क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक मालवाहक ट्रक को रोक कर तलाशी ली गई, तो इसमें एकल उपयोग वाले प्रतिबंधित प्लास्टिक से बने गिलासों की करीब 2,300 किलोग्राम वजनी खेप मिली।

उन्होंने बताया,'यह खेप नजदीकी ग्रामीण क्षेत्र से शहरी इलाके में लाई जा रही थी जहां एकल उपयोग वाले प्लास्टिक से बनी वस्तुएं पूरी तरह प्रतिबंधित हैं।'

भाटिया ने बताया कि प्रतिबंधित प्लास्टिक की खेप के परिवहन से जुड़े स्थानीय कारोबारी विशाल लालवानी से एक लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है।

उन्होंने बताया कि इस खेप का आईएमसी द्वारा सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) से चलाए जा रहे एक संयंत्र में उचित तरीके से पुनर्चक्रण किया जाएगा।

Published : 
  • 23 August 2023, 6:19 PM IST

Related News

No related posts found.