Crime News: महिला से छेड़छाड़ IPS अधिकारी को पड़ा भारी, सीएम ने दिया सख्त कार्रवाई का आश्वासन

डीएन ब्यूरो

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को गोवा विधानसभा में कहा कि राज्य के एक नाइट क्लब में एक महिला से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने वाले भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत


पणजी: मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को गोवा विधानसभा में कहा कि राज्य के एक नाइट क्लब में एक महिला से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने वाले भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सदन में मामला उठाते हुए गोवा फॉरवर्ड पार्टी के विधायक विजय सरदेसाई ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि राज्य में तैनात एक आईपीएस अधिकारी ने नाइट क्लब में एक महिला से छेड़छाड़ की और आरोपी अधिकारी को तत्काल निलंबित करने की मांग की।

जवाब में सावंत ने कहा, ‘‘ आईपीएस अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे, इस संबंध में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’’

गोवा विधानसभा का चल रहा मानसून सत्र बृहस्पतिवार को समाप्त होगा।










संबंधित समाचार