Crime News: नकली नोट चलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, लाखों रूपये बरामद, जानें पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

कर्नाटक के बेंगलुरु में पुलिस ने नकली नोट चलाने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ कर इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी


बेंगलुरु: कर्नाटक के बेंगलुरु में पुलिस ने नकली नोट चलाने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ कर इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें | Crime in Uttarakhand: बाघ की 11 फीट लंबी खाल और 15 किलोग्राम हड्डियां के साथ 4 गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, अधिकारियों के मुताबिक पुलिस ने गिरोह के सदस्यों के पास से 500 रुपये मूल्य के 1,307 नकली नोट जब्त किए हैं, जिसका कुल मूल्य 6.53 लाख बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें | Crime News: भारत में बैठ अमेरिकी नागरिकों से करते थे ठगी, फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 18 लोग गिरफ्तार

अधिकारियों ने बताया कि नकली नोटों के प्रचलन के बारे में कॉटनपेट पुलिस थाने में गुप्त सूचना प्राप्त होने के बाद यह गिरफ्तारी की गईं। पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।










संबंधित समाचार