Crime News: सड़क पर बड़े-बूढ़ों को चालाकी से लगता था चुना, जानिये कैसे चढ़ा कानून के हत्थे

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में सड़क पर वरिष्ठ नागरिकों को गुमराह कर उनके आभूषण चुराने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


मुंबई: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में सड़क पर वरिष्ठ नागरिकों को गुमराह कर उनके आभूषण चुराने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, उस व्यक्ति ने खुद को एक नेकदिल व्यक्ति के तौर पर पेश कर अपने आभूषण और पैसे उसे सौंपने का झांसा दिया था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी संजय मांगड़े (50) को नौ जुलाई को पश्चिमी उपनगर बोरीवली में 62 वर्षीय एक व्यक्ति की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया था। संजय से पूछताछ में पता चला कि उसने मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में 28 और वरिष्ठ नागरिकों को निशाना बनाया था।

बोरीवली में कस्तूरबा मार्ग पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा कि पुलिस अब मांगड़े के साथी विजय तांबे की तलाश कर रही है, जो फरार है।

पुलिस ने अपनी जांच के दौरान पाया कि आरोपी केवल वरिष्ठ नागरिकों को निशाना बनाते थे।

पुलिस ने नागरिकों से सड़क पर अनजान व्यक्तियों पर भरोसा न करने का भी आग्रह किया है।










संबंधित समाचार