Crime News: गोली लगने से घायल भाजपा नेता की मौत, राज्य में विरोध प्रदर्शन, जानें ताजा अपडेट

डीएन ब्यूरो

गोली लगने से घायल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता की सोमवार सुबह मौत हो गई। इसके बाद लातेहार जिले में भाजपा नेता के समर्थकों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


लातेहार (झारखंड): गोली लगने से घायल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता की सोमवार सुबह मौत हो गई। इसके बाद लातेहार जिले में भाजपा नेता के समर्थकों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, लातेहार जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद साहू को शनिवार शाम बालूमाथ इलाके में दून स्कूल के पास मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मार दी थी।

लातेहार के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंजनी अंजन ने कहा कि साहू को कमर, पेट और पैर में गोली लगी थी। सोमवार तड़के रांची के एक अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

जैसे ही साहू की मौत की खबर उनके समर्थकों तक पहुंची, उन्होंने मुरपा मोड़ के पास चतरा-रांची और बालूमाथ-पांकी सड़कों को अवरुद्ध कर दिया और टायर जलाए। साथ ही सड़क किनारे खड़े एसयूवी में भी आग लगा दी।

अंजन ने बताया कि बाद में पुलिस ने यातायात बहाल किया।

एसपी ने कहा, ‘‘आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। उम्मीद है कि हम उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लेंगे।’’

साहू की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए भाजपा की झारखंड इकाई के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘निकम्मी हेमंत (सोरेन) सरकार की खराब कानून-व्यवस्था ने एक और जान ले ली।’’

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ट्वीट किया, ‘‘खराब कानून-व्यवस्था के कारण एक और भाजपा नेता की हत्या कर दी गई। लातेहार के पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष और भाजपा नेता राजेंद्र साहू की तीन दिन पहले अपराधियों की गोली लगने से हुई मौत की खबर से दुखी हूं।”










संबंधित समाचार