Crime News: लोन न चुकाने पर फ्लैट कुर्की की कार्रवाई, एक व्यक्ति ने खुदकुशी की कोशिश, जानें पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक व्यक्ति ने उस वक्त उर्वरक पीकर अपनी जान देने की कोशिश की जब कथित रूप से ऋण न चुकाने पर राजस्व अधिकारी उसका फ्लैट कुर्क करने के लिए पहुंचे थे। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक व्यक्ति ने उस वक्त उर्वरक पीकर अपनी जान देने की कोशिश की जब कथित रूप से ऋण न चुकाने पर राजस्व अधिकारी उसका फ्लैट कुर्क करने के लिए पहुंचे थे। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि महात्मा फुले चौक पुलिस ने श्याम सांगवे के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 309 (आत्महत्या का प्रयास) और 186 (लोक सेवक के कार्यों के निर्वहन में बाधा डालना) के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस की ओर से दर्ज की गई प्राथमिकी के अनुसार, सांगवे ने कल्याण के रामबाग में मकान के लिए एक लघु वित्त संस्थान से ऋण लिया था। जब बकाया राशि 17.58 लाख रुपये हो गई, तो ऋण देने वाले संस्थान ने उसके खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मार्च 2023 में अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट ने स्थानीय तहसीलदार को बकायेदार की संपत्ति कुर्क करने का निर्देश दिया।

प्राथमिकी के अनुसार, राजस्व अधिकारी 13 जून को संपत्ति कुर्क करने के लिए सांगवे के घर गए थे, लेकिन ऋण चुकाने का समय मांगने पर कार्रवाई को 28 जून तक टाल दिया।

प्राथमिकी में बताया कि जब राजस्व अधिकारी पुलिस और लघु वित्त कंपनी के कर्मचारियों के साथ नौ अगस्त को फिर उसके घर गए तो सांगवे ने कथित तौर पर कार्रवाई का विरोध किया और उन्हें धमकी भी दी। इसके बाद सांगवे ने खुद को घर में बंद कर लिया। जब टीम घर में दाखिल हुई तो उसने पाया कि सांगवे ने कुछ उर्वरक पीकर जान देने की कोशिश की।

प्राथमिकी के अनुसार, सांगवे को एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।










संबंधित समाचार