CRIME NEWS: नोएडा में एक चौकीदार की हत्या, भारी हथियार से किया वार

नोएडा फिर से एक चौका देने वाली घटना सामने आई है। कुछ बदमाशों ने एक चौकीदार की हत्या की वारदात को अंजाम दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 March 2024, 10:31 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: 12 मार्च के दिन नोएडा एक चौका देने वाली घटना सामने आई। जहां कुछ बदमाशों ने एक चौकीदार की हत्या कर दी। 

कहां की है घटना  
डाइनामाइट न्यूज़ के संवादाता के मुताबिक पुलिस के एक थाना बीटा-दो क्षेत्र के सेक्टर-36 स्थित एक निर्माण स्थल पर कुछ गुप्त गैंग के बदमाशों ने चौकीदार के रूप में वहां कान करने वाले एक व्यक्ति की हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां के लोंगों से घटना की जानकारी ली। पुलिस पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

कैसे की हत्या 
डाइनामाइट न्यूज़ के संवादाता के मुताबिक एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 12मार्च की सुबह को पुलिस को एक 40 वर्ष के कृष्णा नामक व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिली। पुलिस ने बताया कि मृतक के सिर पर कुछ चोटों के निशान मिले हैं। जिससे पता चलता है कि बदमाशों ने व्यक्ति  के सिर पर किसी भारी वस्तु से हमला किया है।