Crime in UP: महराजगंज में लाखों की धोखाधड़ी, एक्सिस बैंक के मैनेजर समेत 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक्सिस बैंक में लाखों की धोखाधड़ी का मामला समाने आया है। इसमें बैंक मैनेजर समेत 6 लोगों पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

प्रतीकात्मक छवि
प्रतीकात्मक छवि


महराजगंज: जिले के एक्सिस बैंक की एक शाखा में लाखों की धोखाधड़ी का मामला समाने आया है। दो युवतियों द्वारा पुलिस को मिली जानकारी के बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बैंक मैनेजर समेत 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

मामले की जांच में जुटी पुलिस के मुताबिक धोखाधड़ी 2021 से शुरू की गई थी, जिसकी जानकारी अब हुई है। जालसाजों ने युवतियों के नाम पर फर्जी एकाउंट खोलकर साइबर ठगी को अंजाम दिया है। आगे की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: घरेलू विवाद सुलझाने पहुँची पुलिस के साथ मारपीट, धक्का-मुक्की, लौटना पड़ा बैरंग, जानिये पूरा मामला

ये है पूरा मामला

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सदर कोतवाली थाना क्षेत्र की सवरेजी गांव की ममता और दुबौली की मोनिका ने पुलिस को जानकारी दी कि 2021 में वह दोनों एक कंप्यूटर सेंटर में क्लास करती थी। उस दौरान नगर में संचालित आरयू लोन्स नामक फाइनेंस कंपनी के बारे में पता चलने पर वह दोनों वहां नौकरी के लिए गई। वहां तैनात चार लोगों ने ज्वाइनिंग करवाकर एक्सिस बैंक के मैनेजर और अंकित नाम के एक कर्मचारी ने बिना जानकारी दिए खाता खुलवाया। इसके एक महीने बाद उस संस्था के कर्मचारी अचानक कार्यालय को बंद करके फरार हो गए।

ऐसे हुई जालसाजी की जानकारी

युवतियों को उस समय इस तरह की किसी भी धोखाधड़ी के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। जब 1 सितंबर 2022 को गुजरात, बनारस, हरियाणा की पुलिस इन युवतियों के घर पहुंची तो पता चला कि एक्सिस बैंक में उनके नाम से खाता खुला है और उस खाते से 67 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई है।

यह भी पढ़ें: फर्जीवाड़े में उपनिबंधक समेत 12 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, गिरफ्तारी के लिये पुलिस की छापेमारी, जानिये पूरा काला खेल

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

अन्य राज्यों की पुलिस के पहुंचने के बाद युवतियों ने पुलिस को सारी जानकारी दी और बताया कि नौकरी के झांसे में एक संस्था ने एक्सिस बैंक में खाता खोलकर 67 लाख रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम दिया है। खातों के माध्यम से बनारस, गुजरात, हरियाणा में साइबर ठगी कर जालसाजों ने रुपए मंगाए थे। पुलिस ने युवतियों की तहरीर पर एक्सिस बैंक के तत्कालीन मैनेजर समेत छह लोगों पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है और पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।










संबंधित समाचार