महराजगंज: घरेलू विवाद सुलझाने पहुँची पुलिस के साथ मारपीट, धक्का-मुक्की, लौटना पड़ा बैरंग, जानिये पूरा मामला
घर में मारपीट की सूचना को लेकर मौके पर विवाद सुलझाने के लिये पहुंची पुलिस टीम के साथ वहां के लोगों ने मारपीट और धक्का-मुक्की की, जिसके बाद पुलिस को जैसे-तैसे वापस लौटना पड़ा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: घुघुली थाने के गोपाला गाँव में घरेलू विवाद की सूचना पर पहुँची पुलिस के साथ वहां मौजूद भीड़ द्वारा मारपीट और धक्का-मुक्की करने का गंभीर मामला सामने आया है। महिला द्वारा सिपाही का कॉलर भी पकड़ा गया। स्थिति की नजाकत को समझते हुए पुलिस वहाँ से बैरंग थाने लौट आई और अब तहरीर के बाद आरोपियो के खिलाफ मुकदमें की तैयारी हो रही है।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में पुलिस मुठभेड़ में 25 हजारी बदमाश गिरफ्तार, सिपाही को लगी गोली
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घुघुली थाने के गोपाला गाँव से पुलिस को एक विशेष समुदाय के आदमी अपने बीबी और माँ-बाप के साथ मारपीट करने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद पुलिस टीम विवाद को सुलझाने के लिये मौके पर पहुंची।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: दर्जन भर दबंगों ने रात को बोला धावा, परिवार संग जमकर मारपीट, बालिका गंभीर घायल
गांव पहुंचे पुलिस वाले ने जब मामले को सुलझाने की कोशिश की तो वहां कुछ लोगों ने पुलिस कर्मियों के साथ ही मारपीट और धक्का मुक्की की।
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लोगों को समझा-बुझा रहे पुलिसकर्मी का एक महिला ने कॉलर पकड़ दिया।
यह भी पढ़ें: भीलवाड़ा में पुलिस ने गांजा के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: मारपीट में घायल व्यक्ति की मौत, ग्रामीणों का शव के साथ थाने में भारी हंगामा
गांव में स्थिति की नजाकत को समझते हुए विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम को वहां से बैरंग वापस थाने लौटना पड़ा। पुलिस अब आरोपियो के खिलाफ मुकदमे की तैयारी कर रही है।