Encounter in UP: मुरादाबाद में पुलिस मुठभेड़ में 25 हजारी बदमाश गिरफ्तार, सिपाही को लगी गोली

यूपी के मुरादाबाद में बदमाशों और पुलिस मुठभेड़ में एक वांछित बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाशों की फायरिंग में एक सिपाही को भी गोली लगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 September 2022, 12:35 PM IST
google-preferred

मुरादाबाद: यूपी के  मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र में तड़के चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस से घिरे बदमाश ने अपने साथी के साथ पुलिस टीम पर फायरिंग की और मौके से भागने के प्रयास किया। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गैंगस्टर एक्ट के वांछित 25,000/- रूपये के ईनामी अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। 

यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत

पुलिस फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी है जबकि बदमाशों की फायरिंग में एक सिपाही को भी गोली लगी है, घायल सिपाही का अस्पताल में इलाज जारी है। गिरफ्तार बदमाश का एक साथी मौके से भागने में सफल रहा, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। बदमाश का भी प्राथमिक उपचार कराया गया है।  

गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से एक बाइक और एक तमंचा बरामद हुआ। उसके खिलाफ 17 केस दर्ज हैं। बिलारी थाना ने हिस्ट्रीशीटर पर 25 हजार का इनाम भी रखा गया है।

यह भी पढ़ें: जेईई एडवांस्ड 2022 का रिजल्ट जारी, यहां देखें पूरा परिणाम

एसपी ग्रामीण संदीप मीना ने बताया कि बदमाशों ने अपने को चारों तरफ से घिरा देख भागने का प्रयास किया। इस प्रयास में उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग भी की। इसके बाद पुलिस की टीम ने भी बदमाशों की बाइक पर फायर झोंक दिया। पुलिस की फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया।

No related posts found.