भीलवाड़ा में पुलिस ने गांजा के साथ तीन तस्करों को किया गिरफ्तार

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में अवैध गांजा बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Updated : 11 September 2022, 12:35 PM IST
google-preferred

भीलवाड़ा: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में अवैध गांजा बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

कारोई थाना प्रभारी हंसपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने सीआईडी सीबी जयपुर की सूचना पर शनिवार को कारोई पुलिस ने नौगांवा-गाडरमाला रोड पर सरकारी अस्पताल के पास नाकाबंदी के दौरान एक कार को रोककर उसकी तलाशी लेने पर 44 किलो 351 ग्राम गांजा मिला।

यह भी पढ़ें: अशोक गहलोत ने अमित शाह के बयान पर किया पलटवार, कही ये बातें

पुलिस ने गांजा सहित कार जब्त कर कार में सवार सतखंडा, निंबाहेड़ा, चित्तौड़गढ़ निवासी मोहन लाल उर्फ बबलु (25), भीलवाड़ा जिले के बागौर थाने के भगतपुरिया निवासी रविंद्र सिंह (25) एवं बक्क्षुलाल (25) को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपी एस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच पुर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर को सौंपी है। ( वार्ता)

Published : 
  • 11 September 2022, 12:35 PM IST

Related News

No related posts found.