Crime in UP: आज़मगढ़ में अज्ञात बदमाशों ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर

डीएन ब्यूरो

यूपी के आजमगढ़ में अज्ञात बदमाशों गुरुवार को एक युवक को गोली मार दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


आज़मगढ़: जनपद के अतरौलिया थाना क्षेत्र के बिहरा बुजुर्ग गांव में शौच के लिए जा रहे एक व्यक्ति को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। गोली लगने से युवक जख्मी हो गया, जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मामला अतरौलिया थाना क्षेत्र के बिहरा बुजुर्ग गांव का है। 

जानकारी के अनुसार पवन पुत्र बृजेश (30) कंडक्टर के पद पर तैनात है। युवक शाम को लगभग 8:00 बजे अपने गन्ना के खेत में शौच के लिए गया था इस दौरान बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। गोली मारने के बाद दोनों हमलावर बाइक से फरार हो गए।

परिजनों ने आनन- फानन में घायल को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने घायल की स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

सूचना पाकर अतरौलिया थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। 

एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।










संबंधित समाचार