Crime in UP: नोएडा में पति से लड़ाई के बाद पत्नी खुद पर डाला मिट्टी का तेल, अब पति पर जलाने का आरोप

डीएन ब्यूरो

जनपद गौतमबुद्ध नगर में थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के एक फार्म हाउस में रहने वाले पति-पत्नी के बीच कथित तौर पर शराब पीने को लेकर झगड़ा हो गया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नोएडा: जनपद गौतमबुद्ध नगर में थाना एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के एक फार्म हाउस में रहने वाले पति-पत्नी के बीच कथित तौर पर शराब पीने को लेकर झगड़ा हो गया।

पुलिस के मुताबिक, इस पर महिला ने आक्रोशित होकर वहां रखे जेनरेटर से तेल निकालकर अपने ऊपर डाल लिया।

आरोप है कि तभी पति ने माचिस की तीली से उसको आग लगा दी। महिला 90 प्रतिशत जल गई है। उसे उपचार के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि महिला के भाई रामू सिंह ने अपने जीजा यादवेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि महिला की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है।










संबंधित समाचार