Crime in UP: अवैध तरिके से चला रहे थे हथियार निर्माण का कारखाना, अब पहुंचे सलाखों के पीछे

डीएन ब्यूरो

यूपी पुलिस ने दो ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है। जो प्रदेश में अवैध तरिके हथियार निर्माण का कारखाना से चला रहे थे। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

पुलिस द्वारा बरामद किए गए अवैध हथियार
पुलिस द्वारा बरामद किए गए अवैध हथियार


अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में पुलिस ने अवैध रूप से हथियार बनाने की फैक्ट्री चलाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को इन दोनों के पास से 11 पिस्तौल समेत कई सारे हथियार बनाने वाले उपकरण मिले है। ये मामला अवैध के रुदौली थाना क्षेत्र के पास का है।

यह भी पढ़ें | यूपी पुलिस के तांडव का वीडियो वायरल

अयोध्या ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अतुल सोनकर ने बताया कि हमने अयोध्या के रुदौली थाना क्षेत्र में एक अवैध हथियार निर्माण कारखाने का संचालन करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें | महराजगंज: मारपीट में घायल की मौत को हत्या में दर्ज करने की मांग, गुस्साये ग्रामीणों का उग्र प्रदर्शन-नारेबाजी, लगाया जाम

पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि पुलिस ने दोनों के पास से 11 पिस्तौल, दो कारतूस, तीन अर्द्ध-निर्मित आग्नेयास्त्र और कई हथियार बनाने वाले उपकरण बरामद किए हैं। फिलहाल इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।










संबंधित समाचार